जमीलुर रहमान- महबूबा खातून मेमोरियल लाइब्रेरी कैरीबीरपुर में बन रहा है लोगों के आकर्षण का केंद्र
उद्घाटन के एक हफ्ते के अंदर ही कैरीबीरपुर (बीरपुर) स्तिथ जमीलुर रहमान- महबूबा खातून मेमोरियल लाइब्रेरी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है | जहाँ पाठकों में किताबों को लेकर उत्सुकता है वहीँ बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं आम लोग रोज़ाना लाइब्रेरी के भर्मण पर पहुँच रहे हैं | हालाँकि कोरोना महामारी के प्रकोप की वजह से लोगों की संख्या में ज़्यादा नहीं है, लेकिन जमीलुर रहमान- महबूबा खातून मेमोरियल लाइब्रेरी ने लोगों में अपनी पहचान बना ली है | इसी क्रम में शनिवार को किशनगंज से शिक्षकों का एक समूह विज्ञान शिक्षक श्री मोहम्मद मनाज़ीर अहसन के साथ कोचाधामन प्रखण्ड अंतर्गत मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से निर्मित"जमीलुर रहमान- महबूबा खातून मेमोरियल लाइब्रेरी" कैरीबीरपुर पहुँचा |
शिक्षकों एवं समाजसेवियों के शिष्टमंडल ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त लाइब्रेरी से निश्चित तौर पर स्टूडेंट्स व इसकी महत्व को समझने वालों को लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी के निर्माण में कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम साहब की भूमिका सराहनीय योग्य हैं आप एक शिक्षित विधायक हैं और आपके द्वारा एक सकारात्मक प्रयास के लिए हमारी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं |
श्री मोहम्मद मनाज़ीर अहसन के साथ में किशनगंज स्थित विक्ट्री पॉइंट के डायरेक्टर व शिक्षक श्री वासिफ रेज़ा ,समाजसेवी व हमेशा एक्टिव रहने वाले युवा संगठन किशनगंज के सचिव मित्र मोहम्मद नजीब, फरहान अख़्तर , अम्बर रेज़ा , अहमद हुसैन, हसन रेज़ा ,पुस्तकालय कर्मी नोमान गाजी आदि उपस्थित थे |
No comments:
Post a Comment