एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने टिकट के लिए दावेदारों को संयम रखने की अपील
यह बताना था कि पार्टी ने किसी उम्मीदवार से टिकट का वादा नही किया है l पार्टी सर्वे रिपोर्ट, कैंडिडेट का पार्टी वर्कर्स से व्यव्हार,और अवाम की खिदमत का जज़्बा आप को सबसे आगे लायेगा l हम उमीद करते हैं की आप कोई ऐसा बयाना नही देंगे जो पार्टी को नुकसान पहुचाएं l खासकर यह बयाना ना दें की पार्टी ने आपसे टिकट का वादा कर लिया है l यह फिर एक बार वाज़ेह कर देना ज़रूरी है कि पार्टी ने किसी कैंडिडेट से टिकट का वादा नही क्या है l
No comments:
Post a Comment