Monday, 14 September 2020

कोचाधामन विधायक की बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब ईरशादुल्लाह के साथ बैठक

 कोचाधामन विधायक की बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब  ईरशादुल्लाह के साथ बैठक 

बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब ईरशादुल्लाह के साथ विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने किशनगंज जिले में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए चलाए जा रहे योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

1.बहुउद्देशीय भवन (Multi Purpose Building) का 10 करोड़ की लागत से किशनगंज शहर के कुतुबगंज में निर्माण कार्य प्रारंभ।

2.कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी - मोजाबारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण के भवन निर्माण की 53 करोड़ 3 लाख 35 हजार रुपये की दिनांक 08-09-2020को बिहार केबिनेट से स्वीकृति।

3.कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी - मोजाबारी में लायब्रेरी एवं मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स की अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से स्वीकृति।



No comments:

Post a Comment