एआईएमआईएम के बहादुरगंज प्रत्याशी अंजार नईमी ने किया चुनाव नामांकन
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बहादुरगंज (किशनगंज) विधानसभा छेत्र के उम्मीदवार श्री अंज़ार नईमी ने सोमवार (19 अक्टूबर, 2020) को आगामी चुनाव के लिए अपना पर्चा भरा | नामांकन के बाद श्री अंज़ार नईमी ने एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने अपने लिए वोट माँगा और साथ-ही-साथ एक बेहतर भविष्य की कामना की | गौरतलब हो कि श्री नईमी का सीधा मुक़ाबला पिछले लगातार चार टर्म से विधायक रहे वर्तमान विधायक श्री तौसीफ आलम से है | हालाँकि श्री नईमी ने पहले भी चुनाव लड़ा है लेकिन एआईएमआईएम में बैनर तले पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में वे जीत दर्ज़ कर पाएंगे या नहीं इसका फैसला विधानसभा छेत्र की जनता ही कर पायेगी |
No comments:
Post a Comment