Monday, 19 October 2020

AIMIM एआईएमआईएम के कोचाधामन प्रत्याशी इज़हार अस्फी ने चुनाव के लिए पर्चा भरा

एआईएमआईएम के कोचाधामन प्रत्याशी इज़हार अस्फी ने चुनाव के लिए पर्चा भरा 

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन  (एआईएमआईएम) के कोचाधामन (किशनगंज) विधानसभा छेत्र के उम्मीदवार श्री इज़हार अस्फी ने सोमवार (19 अक्टूबर, 2020) को आगामी चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा | नामांकन के बाद श्री इज़हार अस्फीने रहमतपाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने अपने लिए वोट माँगा और साथ-ही-साथ एक बेहतर भविष्य की कामना की | गौरतलब हो कि श्री अस्फी का सीधा मुक़ाबला पिछले लगातार 2 टर्म से विधायक रहे वर्तमान विधायक श्री मुजाहिद आलम से है | हालाँकि श्री अस्फी एआईएमआईएम में बैनर तले पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में वे जीत दर्ज़ कर पाएंगे या नहीं इसका फैसला विधानसभा छेत्र की जनता ही कर पायेगी | 



No comments:

Post a Comment