Monday, 19 October 2020

महागठबंधन के ठाकुरगंज प्रत्याशी सऊद असरार नदवी ने पर्चा दाखिल किया

 महागठबंधन के ठाकुरगंज  प्रत्याशी सऊद असरार नदवी ने पर्चा दाखिल किया 

महागठबंधन के ठाकुरगंज (किशनगंज) विधानसभा छेत्र के राष्ट्रीय जनता दाल (आरजेडी) के उम्मीदवार श्री सऊद असरार नदवी ने सोमवार (19 अक्टूबर, 2020) को आगामी चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा | नामांकन में श्री सऊद असरार नदवी के करीबी लोगों के साथ - साथ पार्टी समर्थक मौजूद थे |  गौरतलब हो कि श्री सऊद असरार भूतपूर्व सांसद स्वर्गीय मौलाना असरारुल हक़ कासमी के पुत्र हैं | उन्होंने पहली बार चुनावी मैदान में क़दम रखा है और उनका सीधा मुक़ाबला पिछले कई टर्म से विधायक रहे वर्तमान विधायक श्री नौशाद आलम से है | हालाँकि श्री सऊद असरार पार्टी के बैनर तलेपहली बार चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में वे जीत दर्ज़ कर पाएंगे या नहीं इसका फैसला विधानसभा छेत्र की जनता ही कर पायेगी | राजनितिक गलियारों में ये कयास लगाया जा रहा है कि श्री सऊद असरार को अपने स्वर्गीय पिता के नाम पर सहानुभूति वोट मिल सकता है और मुमकिन है कि वे आसानी से जीत दर्ज कर लें | 





No comments:

Post a Comment