Friday 12 October 2012

सीमांचल के यूवाओं को शसक्त करने के लिए ह्यूमन चेन ने किया वाई आर डी पी का आयोजन

0
सीमांचल के चौतरफ़ा विकास के लिए युवाओ को आगे आना ज़रूरी है, खासकर शिक्षा के छेत्र में! इसी लक्ष्य के साथ ह्यूमन चेन (दिल्ली स्तिथ सिमांचल वासियों का गैर सरकारी सोसाइटी) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे गुडगाँव, फरीदाबाद, नोएडा और गाज़ियाबाद में पढने वाले छात्रों के लिए एक खास कार्यक्रम यूथ रिसोर्से डेवलपमेंट प्रोग्राम (वाई आर डी पी) का आयोजन दिल्ली के ओखला इलाके में किया! इस कार्यक्रम में किशनगंज के सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी के अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कमल फारुकी, युवा नेता अब्दुल हाफिज़ गाँधी, जिला परिषद् सदस्य मुफ्ती अतहर जावेद के अलावा शिक्षा और समाज कार्यों से जुड़े कई जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया! 


अपने भाषण में संसाद ने कहा की जबतक हम अच्छे इन्सान नहीं बनेगे, अच्छी चाल-चलन नहीं होंगे तब तक सिर्फ शिक्षा प्राप्त करने का कोई लाभ नहीं! वहीँ ह्यूमन चेन के अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने कहा की वाई आर डी पी का आयोजन महज़ एक शुरुआत है, हमें शिक्षा के छेत्र में बहुत काम करना होगा तभी सीमांचल छेत्र का विकास हो सकता है! ह्यूमन चेन के मीडिया प्रभारी मोहम्मद मुदस्सिर आलम ने सोसाइटी का उल्लेख करते हुए कहा की आज जहाँ दुनिया २१ वी सदी के चका-चौंध में दौड़ रही है वहीँ मानवता के मूल अर्थ को भूलती जा रही है! अगर इन्सान अपने को अच्छाई के तरफ ले जाये तो बड़े दे बड़े मुद्दे का हल निकल सकता है, और ह्यूमन चेन के सदस्य इस पर विश्वास रखते हैं



मंच का संचालन मोहम्मद सरवर आलम और नजीब सागर ने किया, जबकि मिन्नत रहमानी, तौकीर आलम (जामिया) और तौकीर आलम (जेएनयू) ने  मिस्टर वाई आर डी पी को चुनने के लिए जज की भूमिका निभाई! ह्यूमन चेन के युवा अंश के द्वारा संचालित इस कार्यक्रम को नदीम अख्तर की देख रेख में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य रूप से वासिम अख्तर, जहाँगीर आलम, गुलाम तारिक, मुदस्सिर नज़र (सीनियर), मुकर्रम जिया, शाह आज़म, नौमान, मुदस्सिर नज़र (जूनियर), नफीस, अहबाब और तारिक अनवर शामिल थे! मुनिस जानिसार को मिस्टर वाई आर डी पी बनने पर  ह्यूमन चेन के सदस्यों मनाज़िर आलम, मुजाहिद अख्तर, गौहर महमूद, नसीम हैदर, सलाम अनवर, अंजार आलम, नवेद शम्सी, खालिद मुबश्शिर, मंसूर आलम, गजनफर इलाही, ज़हूर आलम, आदि ने बधाई दी और कार्यक्रम में शामिल हुए सीमांचल वासियों के प्रति आभार प्रकट किया!  
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment