मुस्लिम संगठन ने दिखाई विकसति गुजरात में मुसलमानों की हकीक़त और देश में भाजपा का
मुसलमानों के प्रति रवैया तो उड़ी मोदी के चेहरे की हवाए.......
http://www.zakatindia.org/Files/S.%20Zafar%20Mahmood%20talk%20-%20Ahmedabad%20June%2029%202013.pdf
गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के आलोचक और जकात फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद जफर
महमूद ने उनके सामने मुस्लिमों की समस्या के हर पहलू और 2002 के दंगों की एक स्लाइड शो प्रदर्शित
की।
![]() |
Zafar Mahmood and Modi |
सैयद ने स्लाइड शो के जरिए 2002 के दंगों के दौरान विस्थापित हुए लोगों की दुर्दशा दिखाई,जो कि अब शहर के बाहर स्थित धोराजी नगर और सिटीजन नगर में रह रहे हैं। सैयद ने कहा कि स्थानीय मुस्लिम समाजसेवी की मदद से फिर से बसे 200 परिवार एक किलोमीटर और 50 फीट ऊंचे उस कूड़े पर रह रहे हैं जिसे पूरे शहर से वहां गिराया जाता है।
सैयद ने यह प्रस्तुति युवा भारतीय नेताओं के सम्मेलन के दौरान दी,जिसमें मोदी एक दिन के लिए 150 युवा प्रतिभागियों के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन सिटीजन ऑफ अकाउंटेबल गर्वेüनेंस की ओर से किया गया था। सम्मेलन में भाग लेने वालों में 30 अल्पसंख्यक समुदाय से थे।
मोदी ने सैयद से कहा,यह बहुत अच्छा है। आपने सब कह दिया और मैं उस पर विचार करूंगा। जफ़र महमूद ने कहा पहले ये सोचा था की मुझे नहीं जाना वहा लेकिन बाद में मैंने विचार किया की मोदी जी की हकीक़त सबके सामने बतानी चाहिए ताकि उनका भ्रम दूर हो सके....
भाजपा से मुस्लिम समुदाय की क्या शिकायतें हैं? मुस्लिम समुदाय भाजपा और मोदी से इतना दुखी क्यों है? कैसे भाजपा और हिदुत्ववादी ताकते मुसलमानों के खिलाफ लोगो को भड़काती हैं ? ये सब देख मोदी के चेहरे पर हवाइया उड़ रही थी.