दानिश रब्बानी (सोनू) अपहरण एवं उसके पश्चात हत्या के विरोध में कल किशनगंज बंद रहेगा! ज्ञात हो के किशनगंज में पिछले बीस दिनों से चर्चित और काफी उलझे हुए दानिश रब्बानी अपहरण काण्ड में पुलिस ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया था। किशनगंज के एसपी दीपक वर्णवाल ने प्रेसवार्ता कर दानिश रब्बानी अपहरण कांड से फ़र्दा उठाते हुए साफ़ कर दिया की दानिश की हत्या की जा चुकी है।
![]() |
Danish Rabbani |
अपहरणकर्ताओं ने अपहरण के दिन यानी 17 अगस्त की रात को ही चलती कार में ही दानिश की हत्या शराब में जहरीला पदार्थ मिलकर कर दिया और साक्ष्य मिटने के लिए दानिश रब्बनी के शव को सुपौल जिला के सिमराही ब्रिज से कोशी नदी में फेंक दिया और सभी आरोपी अपहरणकर्ता अपना मोबाइल बंद कर पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी में जाकर पूर्व से बुक होटल में छुप गए। गौरतलब हो अपहरणकर्ता की सारी करतूत 17 अगस्त को ही बारदात वाली जगह पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया थी! ज्ञात हो कि 17 अगस्त को सोनू का अपहरण हास्पिटल रोड के बैक के सामने से कर लिया गया था! दानिश रब्बानी (सोनू) का अपहरण करके जितनी निर्ममता से हत्या की गयी यह बहुत ही दुःखदायक घटना है जिसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है!