रेल मंत्री ने नागरिकों को रेलबजट से पहले रेलवे से सम्बंधित सुविधाओं में सुधार के लिए ऑनलाइन सुझाव देने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है! केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश एक ऐतिहासिक उठाते हुए आगामी रेल बजट (2015-16) के लिए आम लोगों से रेलवे की वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं! सूत्रों के मुताबिक़ रेल मंत्री ने भारतीय रेल को आम लोगों के अनुकूल बनाने के लिए यह कदम उठाया है ताकि रेलवे सेवाओं को सुधारने में लोगों का सीधा योगदान हो! रेल मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर विभिन्न सुझाव मांगे हैं जिसे 17 जनवरी, 2015 तक दिया जा सकता है!
![]() |
Indian Railway |
रेल यात्री / नागरिक निम्नलिखित विषयों पर सुझाव दे सकते हैं:
(i) नई रेलगाड़ियां (ii) रेलगाड़ियों का विस्तार (iii) कम्प्यूटीकरण (iv) इलेक्ट्रिकल (v) लाइनों का विद्युतीकरण (vi) फुटओवर ब्रिज (vii) पेंट्रीकार / कैटरिंग (viii) माल ढुलाई (ix) वित्त (x) रेल लाईन (xi) नई रेल परियोजनाएं (xii) अपराध रोकना (xiii) रेलगाड़ियों की सुरक्षित आवाजाही (xiv) आपदा प्रबंधन (xvi) पर्यटन सेवा आदि
इनके अलावा नागरिक पुरे वर्ष रेल मंत्रालय की वेबसाइट पर शिकायत, सामान्य सुझाव और अपना फीडबैक ऑनलाइन दे सकते हैं! लोकल सर्किल नमक एक कम्युनिटी सोशल मीडिया प्लेटफार्म भारतीय रेल में रेलवे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर नागरिक का सामूहिक इनपुट देगा!