Tuesday 16 June 2015

सुपर 30 दूारा किशनगंज में सॉल्व एंड विन का आयोजन

0
-->

अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुचर्चित सुपर 30 ने रविवार को गैर सरकारी संस्था (एनजीओह्यूमन चेन के सहयोग किशनगंज जिला मुख्यालय में स्तिथ मारवाड़ी कॉलेज में सॉल्व एंड विन प्रतियोगिता का आयोजन किया! प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर ह्यूमन चेन के अध्यक्ष श्री मोहम्मद असलम अलीग ने संतोष प्रकट करते हुए सुपर 30 के निदेशक डॉ आनंद कुमार के प्रति आभार प्रकट किया साथ-ही-साथ ने उन्होंने छात्रों और उनके अभिभावकों की भी सराहना की! श्री अलीग ने  बताया की सुपर 30 की तरफ से श्री संजय सिंह ने उनकी संस्था के सदस्यों के सहयोग से अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे करीब 400 छात्र शामिल हुए! उन्होंने कहा कि डॉ० आनंद कुमार ने पिछले महीने ह्यूमन चेन के बैनर तले प्रतियोगिता को आयोजित करने की सहमति दी थी!




 प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए ह्यूमन चेन के किशनगंज इकाई के अध्यक्ष तारिक सुफ़यान की अध्यक्षता में सदस्यगणों अबरार-उज़-ज़मां, शाह फ़िरोज़, सलमान अख्तर, कमरुज़्ज़मां, शम्श दानिश, अबु तल्हा जीलानी, उबेद आलम एवं ग़ुलाम मुस्तफ़ा आदि ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया! श्री अलीग ने बताया कि एक घंटे की प्रतियोगिता को दो समूहों में विभाजित किया गया था, प्रथम समूह में 9 वीं एवं 10 वीं कक्षा के छात्र शामिल हुए, जबकि दूसरे समूह में 11  वीं एवं 12 वीं कक्षा के छात्र शामिल हुए!  साथ ही साथ किशनगंज जिला और आस-पास के इलाक़े के 3-4 छात्र बहुचर्चित सुपर-30 में आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग में नामांकन प्राप्त कर सकते हैं

उन्होंने कहा कि अभी तक सुपर30 में किशनगंज जिले के किसी भी छात्र को नामांकन नहीं प्राप्त हुआ है और हमें उम्मीद इस अवसर कायहाँ के छात्र भरपूर लाभ उठायेंगेश्री अलीग ने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक प्रतियोगिता ही नहीं थी बल्कि इसमें भाग लेनेवाले छात्रों को एक उचित प्लेटफार्म भी मिलेगा जहाँ से उनके कैरियर का मार्गदर्शन भी होगा!

संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि  प्रतियोगीता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नवंबर के महीने में डॉ आनंद कुमार स्वयं किशनगंज में प्रुस्कृत करेंगेउन्होंने कहा कि प्रथम प्रुस्कार के स्वरुप में तीन छात्रों को अंतराष्ट्रीय शैक्षणिक ट्रिप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगादूितिय प्रुस्कार में पांच छात्रों को देश में शैक्षणिक ट्रिप का अवसर दिया जायेगातृतीत्य प्रुस्कार में पांच छात्रों को यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन में मुफ्त में नामांकन मिलेगाचतुर्थ पुरुस्कार के रूप में 30 कलाई घड़ियाँ दी जाएँगी और इसके अलावा अच्छा प्रदर्शन करने वाले 100 छात्रों को सांत्वना प्रुस्कार दिया जायेगागौरतलब हो कि सुपर 30 ने सॉल्व एंड विन नाम से एक अनोखी पहल शुरू की है जिसको लेकर डॉ० आनंद कुमार काफी उत्सुक हैं और उनकी देख-रेख में मेघावी छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेके अपने हुनर को दिखने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है! पिछले हफ्ते सॉल्व एंड विन प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी पटना के विभिन्न स्कूलों में किया गया था! इसी कड़ी में किशनगंज में इस रविवार को इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment