Friday 29 January 2016

खुशखबरी! अब पासपोर्ट जारी होने के बाद होगा पुलिस सत्यापन

0


पासपोर्ट बनाने के काम में तेजी लाने के लिए अब इसके जारी होने के बाद ही पुलिस सत्यापान होगा। लेकिन आवेदन के वक्त पहचानपत्र से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने वालों के मामले में ही ऐसा होगा। पासपोर्ट जारी करने के लिए पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को सुधारने और उसे आसान बनाने की सरकार के प्रयासों के तहत ऐसा किया जा रहा है।



विदेश मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार,पहली बार आवेदन करने वालों, जिनके साथ आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, और एक हलफनामा शामिल है को बाद में पुलिस सत्यापन के आधार पर पासपोर्ट जारी किया जाएगा। इससे बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के तेजी से पासपोर्ट जारी हो सकेगा। आधार संख्या के सफल आनलाइन सत्यापन के बाद ही ये पासपोर्ट जारी किए जाएंगे। जरूरत होने पर मतदाता पहचानपत्र और पैन कार्ड का भी सत्यापन कराया जा सकता है।
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment