Monday 8 February 2016

एएमयू के अल्पस्यंखक दर्जा बरकार रखने का श्रीमती सोनिया गांधी ने दिया आश्वासन

0



अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पस्यंखक विभाग के चेयरमैन श्री खुर्शीद अहमद    ह्यूमन चैन के अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद असलम अलीग और ह्यूमन चैन के 10 सदस्यों के साथ श्रीमती सोनिया गांधी से मुलाकात कर अलीगढ मुस्लिम विश्यविद्यालय के अल्पस्यंखक चरित्र को बहाल रखने का मुद्दा उठाया और एक ज्ञापन सौंपा।  श्री असलम ने मिसेज गांधी से अनुरोध किया की आगामी बजट सत्र में कांग्रेस द्वारा अलीगढ मुस्लिम विश्यविद्यालय के अल्पस्यंखक चरित्र सम्बंधित मुद्दा उठाया जाना चाहिए और ऐन डी  सरकार के अल्पसंख्यक विरोधी मानसिकता की कड़ी निंदा करनी चाहिए। उन्हों ने यह भी कहा की मोदी सरकार, पिछली सरकार के विपरीत एम यू के अल्पस्यंखक चरित्र को समाम्प्त करना चाहती है। जबकि मोदी जी चुनावी रैली में "सब का साथ सब का विकास" का नारा देते हैं। 



 शिक्षा के बिना मुसलमानो का विकास कैसे सम्भव हो सकता है  ? श्री खुर्शीद अहमद ने कहा की  इस मुद्दे को संसद में पूरी ताकत के साथ कांग्रेस और सहयोगी दलों को उठाना चाहिए। श्रीमती सोनिया गांधी ने वर्तमान सरकार के रुख  का कड़ा विरोध करते हुए,  ह्यूमन चैन के सदस्यों को अस्वासन दिया की वह अवश्य इस मुद्दे को संसद में उठाएंगी और अलीगढ मुस्लिम विश्यविद्यालय के अल्पस्यंखक चरित्र बहाल रखने का भरसक प्रयास करेगी। इस डेलिगेशन में ह्यूमन चैन के महा सचिव डॉ. खालिद मुबश्शिर , मिन्नत रहमानी , तौक़ीर आलम।  एस एम तल्हा।  डॉ. मुजाहिद अख्तर नाज़ ,आबिद अनवर , सलाम अनवर , नसीम हैदर और एम अंसारी शामिल थे।   


Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment