Tuesday 27 June 2017

हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया किशनगंज में ईद-उल-फितर

0
सोमवार को किशनगंज जिले सहित प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने सुबह उठ कर स्नान कर नए कपड़े पहन इत्र व सुरमा लगा कर तैयार हुए। फिर सेवई खाकर ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने विभिन्न ईदगाह व मस्जिदों की ओर रवाना हुए। इससे पूर्व घर के बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिए। सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच ज़िले के विभिन्न ईदगाहों में अदा की गई ! साथ ही लोगों ने समाज, सूबे व मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन, भाईचारगी व उन्नति की दुआ मांगी। 




इस मौके पर बच्चों में खासा उत्साह रहा। ईदगाह व मस्जिद के बाहर मेला सा दृश्य रहा। बच्चों ने खूब गुब्बारे उड़ाए। लोगों मे एक-दूसरे के बीच दिन भर ईद की बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। लोग अपने परिजन रिश्तेदार, दोस्त व एहबाब को अपने-अपने घर में दावत देकर सेवई खिलाने का सिलसिला दिन भर चलता रहा। प्रखंड क्षेत्र के छगलिया,बेलवा,हालामाला, ओदरा, ¨सघिया, कुलामनी, काशिपुर, मोतिहारा, सालकी,गाछपाड़ा, चकला, टेउसा, पिछला, महीनगांव एवं दौला आदि गांव मे लोग विभिन्न मस्जिद व ईदगाह में ईद की नमाज अदा किया। इस मौके पर बच्चे, बूढ़े, जवान सभी आपस में खुशियां बांट रहे थे। नमाज के बाद एक-दूसरे के घर जाकर बधाई देने का सिलसिला भी चलता रहा। साथ ही सेवईयों का भी आनंद लिया। ईद को लेकर पूरे इलाके में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखी गई। 
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment