Monday 20 July 2020

किशनगंज ज़िले में बाढ़ की संभावना के मद्देनज़र एनडीआरएक टीम का निरीक्षण - DRDO Inspects Flooded Areas of Kishanganj

0
किशनगंज ज़िले में बाढ़ की संभावना के मद्देनज़र एनडीआरएक टीम का निरीक्षण 

पिछले कई हफ़्तों से किशनगंज ज़िले में हो रही बारिश और रह-रह कर नदियों के उफ़ान के कारण बाढ़ के संभावना के मद्देनज़र एनडीआरएक की टीम ने सोमवार को निरीक्षण कार्य किया | इसकी सुचना किशनगंज ज़िला प्रशासन ने ट्विटर के माध्यम से कुछ तस्वीयं के साथ साझा की है | ट्वीट में लिखा गया है कि " किशनगंज जिला अन्तर्गत लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जिले में तैनात एनडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार निरीक्षण कार्य किया जाता हुआ। "  बेशक लगातार हो रही बारिश से किशनगंज के ज़्यादातर पंचायतों के लोग बाढ़ के दहशत में हैं वहीँ कुछ गाँव सिर्फ नदियों के उफान से ही बर्बाद हो गए | 


किशनगंज अंचल के अंतर्गत आने वाले बलिया ड़ेंगा एवं मंझोक गांव के नदी किनारे बसे लोग तबाह हो गए हैं | वहीँ ठाकुरगंज, बहादुरगंज, टेढ़ागाछ में भी स्तिथि दयनीय है | ऐसे में ज़िला प्रशासन द्वारा उठाया गया ये कदम सराहनीय है और ये कारगर तभी होगा जब सही समय पर ज़रूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जाए | 





Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment