Wednesday 8 July 2020

जमीलुर रहमान-महबूबा खातून मेमोरियल लाइब्रेरी, किशनगंज ज़िले के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय

0

जमीलुर रहमान-महबूबा खातून मेमोरियल लाइब्रेरी, कैरीबीरपुर, किशनगंज ज़िले के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय



जब हम किशनगंज ज़िले की बात करते हैं तो इसके पिछड़ेपन का ही ज़िक्र सबसे पहले आता है | जैसा कि किशनगंज ज़िले की बदहाली की दास्तान किसी से छुपी हुई नहीं है, उसमें शिक्षा के छेत्र में उचित संसाधनों का नहीं होना एक बहुत बड़े चिंता का विषय है | कल तक मुझे ये सोच कर संकोच हो रहा था कि 20 लाख की आबादी वाले इस ज़िले में कोई अच्छी लाइब्रेरी नहीं है | लेकिन 7 जुलाई 2020 को किशनगंज ज़िले के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जुड़ गया | कोचाधामन विधानसभा छेत्र के विधायक जनाब मुजाहिद आलम ने किशनगंज ज़िले के इतिहास में सबसे अच्छी लाइब्रेरी का उद्धघाटन किया | जमीलुर रहमान-महबूबा खातून मेमोरियल लाइब्रेरी, कैरीबीरपुर, किशनगंज के उद्घाटन से जहाँ स्थानीय लोगों में ख़ुशी है वहीँ ज़िले के बुद्धिजीवियों ने भी विधायक जनाब मुजाहिद आलम के इस पहल को सराहा है | उम्मीद है कि कोचाधामन के साथ - साथ किशनगंज ज़िले एवं आसपास के ज़िलों के पाठक इस लाइब्रेरी का उचित उपयोग करेंगे | वहीँ लोगों में पढ़ने की आदत भी विकसित होगी |





उद्घाटन समारोह के बाद विधायक जनाब मुजाहिद आलम ने अपने फेसबुक पेज पर यह भावना व्यक्त की है |




जमीलुर रहमान-महबूबा खातून मेमोरियल लाइब्रेरी, कैरीबीरपुर का आज समारोह पूर्वक उद्घाटन सम्पन्न हुआ।लाइब्रेरी का नाम विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के मरहूम वालिद एवं वालदा के नाम पर रखा गया है।लाइब्रेरी भवन का निर्माण मुख्यमंत्री छेत्र विकास योजना से किया गया है।लाइब्रेरी में फर्नीचर और अधिकांश किताबें और इसको चलाने का खर्चा विधायक कोचाधामन के परिवार वालों ने उठाया है।कार्यक्रम की सदारत गाँव के सबसे बुज़रुग हस्ती मौलाना ज़किरुद्दीन कासमी साहब ने की।इस अवसर पर प्रोफेसर फरहान साहब, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक़, कैरीबीरपुर के मुखिया प्रतिनिधि मक़सूद, हल्दिखोरा के मुखिया हसनैन, सुन्दरबारी के मुखिया आमिल, गरगाँव के मुखिया अबु नसर, ज़िला पार्षद प्रतिनिधि मंज़ूर आलम, पूर्व मुखिया शादाब मोअज़्ज़म, पूर्व मुखिया बाबुल रशीद, पूर्व मुखिया कारी मशकूर, पूर्व मुखिया आरिफ, पूर्व मुखिया सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इक़बाल,मुस्लिम लीग नेता अबसार सिद्दीकी, बहादुरगंज विधानसभा प्रत्यासी एहतेशाम अंजुम, पूर्व जिला पार्षद डॉक्टर आज़ाद पूर्व उप प्रमुख कैसर आलम, सरपंच आफाक, सरपंच तनवीर, समिति सदस्य अबुजर ग़फ़्फ़री,अंजार, आजाद, मोहनलाल,सद्दाम भारती, पैक्स अध्यक्ष निसार कौसर, असग़र आलम, पूर्व समिति सदस्य सलाम, नौशाद कालिस,मंज़ूर ,शाद आलम, अब्दुस शकूर, हैदर आलम, हुज़ैफ़ा अब्दुर रहमान,मास्टर रेहान, रईस,आरज़ू, साहब बाबू, शिक्षा विद उर्फी, मेराज अनीस, बाबर आलम, उप मुखिया हबीबुर रहमान, आदिल सरकार,इंतखाब दानिश युवा संगठनज़िला अध्यक्ष,इंतखाब नईमी, इंतखाब अज़हर, गुलफराज़, रागिब, अनवर, फैज़ान,अंजार, मुसव्विर, मुबस्सीर, मसूद, नाहिद, शादाब, नकीब, रोहेल, भुट्टो, सलमान,अज़हर, मोजिब, मास्टर मुख्तार, मास्टर मुज़फ्फर, intashar आलम छात्र जदयू ज़िला अध्यक्ष, ज़हीर, मिनहाज, नासिर, मुनाजिर, मंज़र,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम में विधायक कोचाधामन के बड़े भाई डॉक्टर जावेद मंज़र, हसनैन जमिली,छोटे भाई शाहबाज़ बहनोई मास्टर इदरीस के अतिरिक्त परिवार के अन्य लोग उपस्थित थे।मंच संचालन नेहाल, शेरशाह भारती एवं कैसर राही ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में फरान, अम्बर, नजीब, डॉक्टर बाबुल राशिद, शहज़ाद अहमद, नोमान ,शहंशाह, असग़र, खुसतर सहित कैरीबीरपुर के सभी युवाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment