Thursday 13 August 2020

सराहनीय पहल - कोरोना से प्रभावित लोगों को किशनगंज का एनजीओ अफिफा फाउंडेशन एम्स ऋषिकेश के सहयोग से दे रहा मुफ्त मनोचिक्तिस्य सलाह

0

कोरोना से प्रभावित लोगों को किशनगंज का एनजीओ अफिफा फाउंडेशन एम्स ऋषिकेश के सहयोग से दे रहा मुफ्त मनोचिक्तिस्य सलाह 

कोरोनोवायरस (COVID-19) महामारी ने सार्वजनिक मानसिक स्वास्थ्य को काफी प्रभावित किया है  | इस महामारी ने लोगो में भय, चिंता, बेचैनी और घबराहट पैदा कर रहा है  जिससे सबसे ज्यादा बच्चे, वरिष्ठ नागरिक, स्वास्थ्य - कर्मी और अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थितियों वाले लोगों प्रभावित है | 

जिन लोगों ने अपने निकट और प्रिय लोगों को इस बीमारी से ग्रस्त होते हुए देखा है, जो लोग क्वैरैंटीन से गुजरे हैं और जो भारी आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उस के मन मैं अक्सर कई प्रश्न उठते हैं | अकेलेपन, अवसाद, हानिकारक शराब और नशीली दवाओं के उपयोग और आत्म-क्षति या आत्मघाती व्यवहार के स्तर मैं भी वृद्धि देखी जा सकती है। 


इन चुनौतीयों मे राहत प्रदान करने के लिए, AIIMS ऋषिकेश के डायरेक्टर पद्म श्री प्रोफेसर रवि कांत ने एक टेली कंसल्टेशन की शुरुवात की | इस विशेष कार्यक्रम में  AIIMS ऋषिकेश और किशनगंज की गैर-सरकारी संस्था अफिफा फाउंडेशन (Afifa foundation मिलकर काम कर रहा  है | 

अफिफा फाउंडेशन के निदेशक आग़ा मश्कूर ने बताया कि  यह परियोजना 26 अप्रैल, 2020 को प्रोफेसर एंड हेड ट्रॉमा सेंटर के डॉ. क़मर आज़म, मनोरोग विभाग के प्रमुख प्रो। रवि गुप्ता और संकाय डॉ. अनिंद्य दास के नेतृत्व में शुरू की गई थी । 

यह सुनिश्चित करते हुए कि, ज्यादा से ज्यादा जरुरत मंद तक सहायता मिले, AIIMS ऋषिकेश के डॉक्टर्स ने वीडियो और ऑडियो कॉल  के माध्यम से कंसल्ट कर रहे हैं और इसके साथ ही साथ कुछ डॉक्टर्स ने पब्लिक वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं | रिकॉर्डेड वीडियो इस वेबसाइट से देखे जा सकते हैं  (www.afifafoundation.org/teleconsultation)


Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment