Saturday 17 October 2020

AIMIM एआईएमआईएम के टिकट बँटवारे ने किया सबको अचंभित, भावी उम्मीदवारों में नाराज़गी

0

 एआईएमआईएम के टिकट बँटवारे ने किया सबको अचंभित, भावी उम्मीदवारों में नाराज़गी 

शनिवार को  एआईएमआईएम सुप्रीमो सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की है | हैदराबाद से सांसद श्री ओवैसी ने एक के बाद एक ट्वीट  पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की जिसमें कई नाम चौकाने वाले थे |  अमौर विधानसभा से बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को टिकट दिया गया है | परानपुर विधानसभा (ज़िला - कटिहार) से खाजा हसन महमूदी से पार्टी का टिकट दिया गया जबकि इंजीनियर शाह फैसल का नाम रेस में सबसे आगे था | ठाकुरगंज विधानसभा (किशनगंज) से हाफ़िज़ महबूब आलम को चुनाव में लड़ने का मौका दिया गया है जबकि इस विधानसभा से ज़ैनुल आबेदीन एवं शाकिर आलम भी टिकट के प्रबल दावेदार थे | बहादुरगंज से अन्ज़ार नईमी को टिकट दिया गया जबकि रेस में हसन जावेद और मुसव्विर आलम भी थे | किशनगंज ज़िले के कोचाधामन विधानसभा से  मोहम्मद इज़हार असफी को टिकट दिया गया है और किशनगंज के विधायक कमरूल होदा फिर पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे | 




इसी तरह श्री ओवैसी ने विभिन्न विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है जो क्रमशः हैं *जोकीहाट- मोहम्मद मुर्शिद आलम, *बरारी-राकेश यादव, *मनिहारी-गौरेती मुर्मू सहादुर, *अररिया-मोहम्मद रशीद अनवर, *सिकता- रिज़वानुल्लाह शेरशाहवादी उर्फ़ रिज़वान रियाजी, बायसी - रूकुनुद्दीन अहमद, बलरामपुर - मोहम्मद आदिल हसन, नरपतगंज - हदीस साहब तथा कस्बा से डॉ॰ शाहबाज़  | 

श्री ओवैसी ने जैसे ही आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की पार्टी से टिकट के लिए प्रबल दावेदार उम्मीदवारों एवं समर्थकों ने आरोप - प्रत्यारोप लगना शुरू हो गया | लगातार सोशल मीडिया पर तरह - तरह के इलज़ाम लगाए जा रहे हैं और कई जगह पार्टी के फ्लेक्स को जलाकर  एआईएमआईएम सुप्रीमो और प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ नाराज़गी ज़ाहिर किया गया | वहीँ दूसरी तरफ श्री ओवैसी ने उम्मीदवारों को शुभकामनायें देते हुए अपील की है कि मेरी आप सब से गुज़ारिश है कि आप #पतंग_छाप को अपनी दुआओं से नवाज़े और अपने वोट से अपनी आवाज़ को मज़बूत करें।
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment