हाथरस जा रहे राहुल गाँधी के काफिले में शामिल किशनगंज सांसद को पड़ी लाठी
हाथरस घटना के बाद पीड़िता के गाँव जा रहे राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के काफिले में शामिल किशनगंज के सांसद डॉ जावेद आज़ाद को उत्तर प्रदेश पुलिस की लाठी पड़ी | सांसद के समर्थकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने फेसबुक पर उनकी तस्वीर साझा की है जिसमें उनके शरीर पर (कमर के पास) नीला निशान दिखाई दे रहा है |
किशनगंज सांसद के समर्थन में लिखे गए कुछ पोस्ट निचे साझा कर रहा हूँ |
कल मौजूद थे #योगी #मोदी की #पुलिस का डर देखिए किशनगंज सांसद #डॉ_जावेद_आज़ाद को मारी #लाठी फिर भी #राहुल_गांधी और #प्रियंका_गांधी के साथ अरे रहे अंतिम में योगी सरकार को झुकना पड़ा और हाथरस की बेटी के परिवार वालो से मिलने की अनुमति देना पड़ा
किशनगंज सांसद डाॅ मौहम्मद जावेद आजाद साहब पर युपी कि कायर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठी चार्ज किया ''
सिमांचल कि धरती पर क़दम रखने से पहले भाजपाईयों अपनी सुरक्षा के लिए युपी पुलिस को साथ लाए' क्यों कि अब याचना नही रण होगा संघर्ष बड़ा भीषण होगा "
मो सरफराज ख़ान रिंकु: ज़िला अध्यक्ष युवा कांग्रेस किशनगंज लोकसभा '
आज किशनगंज के 18 लाख अव्वाम को इस बात का गर्व है और सकुन जरूर होगा कि उन्होंने एक ब्लात्कारी पार्टी के संरक्षक को वोट नही दिया था:
और देश में बेटियों के साथ सरेआम हो रही हैवानियत का जिंदा मिशाल देखो किशनगंज वासियों सिमांचल वासियों कल आदरणीय राहुल गांधी जी एंव प्रियंका गांधी वाड्रा जी के साथ यूपी की उस बेटी से मिलने जा रहे आपके सांसद डाॅ मौहम्मद जावेद आजाद साहब के उपर किस तरह से कायरता से बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किया गया ' देखो इन जख्म को यह सिर्फ भाजपायीयों ने डाॅ जावेद पर लाठी नही चलाया किशनगंज और सिमांचल के लोगों के दिलों पर लाठी चला इसका जवाब Yogi Adityanath तुम्हे करारा मिलेगा '
