मंगलवार का दिन किशनगंज और सीमांचल की जनता के लिए दुखद रहा और ऑंखें नाम थीं! वजह थी, सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी की पत्नी सलमा खातून जिनका की सोमवार को दिल्ली में कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया था विमान से मंगलवार को बागडोगरा लाया गया! बागडोगरा हवाई अड्डे पर ही सांसद के रिश्तेदारों के अलावा काफी संख्यां में आम लोग मौजूद थे! हवाई अड्डे पर पहले से तैनात ऍमबूलेंस मरहूमा सलमा खातून को लेकर उनके गाँव टप्पू के लिए रवाना हुआ! ऍमबूलेंस के पीछे बड़ी संख्या में गाड़ियों की कतार चल रही थी!
वहीँ दूसरी तरफ किशनगंज जिला हेड क्वाटर में कांग्रेस के वरिष्ट कार्यकर्ताओं के अलावा युवा कांग्रेस के कर्यकर्तागन मरहूमा सलमा खातून को श्रीधांजलि देने और जनाज़े की नमाज़ में शामिल होने के लिए तैयार थे! कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता मोहम्मद मनाज़िर अहसान ने दूरभास पर जानकारी दी के करीब चार बजे शाम ऍमबूलेंस टप्पू पहुंचा! मिल्ली गर्ल्स हाई स्कूल के कैम्पस में थोड़ी ही देर बाद जनाज़े की नमाज़ स्वंय सांसद मौलाना असरारुल हक़ ने अदा कराइ जिसमे हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए! नमाज़ के बाद मरहूमा सलमा खातून को टप्पू कब्रिस्तान में दफना दिया गया!
जनाज़े में आम लोगों के अलावा कांग्रेस और दुसरे राजनितिक दल के लोग शामिल थे! पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन, कोचाधामन विधायक अख्तरुल इमान, जनता दल (यू) नेता सैयद महमूद अशरफ, ललित मित्तल और इंतखाब आलम (बबलू) भी शामिल थे! कांग्रेस के विधयक तौसिफ आलम में अलावा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. इशहाक आलम, कांग्रेस युवा लोकसभा अध्यक्ष पिंटू चौधरी और युवा कांग्रेस के सदस्य मोहम्मद मनाज़िर अहसान, मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद गुलज़ार और मोहम्मद सज्जाद बागी शामिल थे! युवा कांग्रेस किशनगंज के तरफ से मोहम्मद मनाज़िर अहसान ने कहा की उन्हें सांसद की पत्नी के निधन पर गहरा शोक है और उन लोगों ने अल्लाह ताला से उनकी मगफिरत की दुआ मांगी!