Monday 31 March 2014

बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूबी) एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के तारीखों कि घोषणा

0
-->

बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूबी) ने 2014-15  सत्र में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के तारीखों कि घोषणा कर दी है! सीयूबी की परीक्षा नियंत्रक डॉ. सी. एल प्रभावती ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय स्वयं प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने जा रही है जिसका नाम सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ बिहार एंट्रेंस टेस्ट (सीयूबेट) - 2014 रखा गया है! श्रीमती प्रभावती ने बताया कि पिछले साल सीयूबी में विद्यार्थियों का नामांकन सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसेट) के द्वारा हुआ था जिसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान ने आयोजित किया था! लेकिन छात्रों और अभिभावकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इस वर्ष विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीयूबेट - 2014 आयोजित करने का फैसला लिया! उन्होंने कहा कि सीयूबेट - 2014 के द्वारा सफल छात्र विश्वविद्यालय के पटना और गया कैंपस में प्रवेश पा सकते हैं! सीयूबेट - 2014 में बैठने के लिए आमंत्रित स्नातक स्तर के विषय हैं इंटीग्रेटेड बी / बीएससी बीएड और इंटीग्रेटेड बी / बीएससी एल एल बी, वहीँ स्नातकोत्तर में 16 विषय शामिल हैं! सीयूबेट - 2014 के  द्वारा एमफील एवं पीएचडी में नामांकन के लिए भी प्रवेश प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगासीयूबेट - 2014 में शामिल होने के लिए नियम, मापदंड और अन्य जानकारियां सीयूबी की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जायेगी

सीयूबी के जन संपर्क अधिकारी (पि आर मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्मस इसी हफ्ते उपलब्ध होंगेविश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए मापदण्डों को पूरा करने वाले इच्छुक छात्र 25 अप्रैल तक ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म्स भर सकते हैंजबकि उन्हें 30 अप्रैल या उससे पहले डाउनलोड किया हुआ फॉर्म पोस्ट के माध्यम से जमा करना होगाश्री मुदस्सीर ने कहा सीयूबेट - 2014 का आयोजन देश भर में 32 परीक्षा केन्द्रों में 31 मई और 1 जून को किया जायेगाजबकि परीक्षा के परिणाम 4 जून को घोषित किया जायेगाउन्होंने कहा कि सीयूबेट के ऑनलाइन टेस्ट में सफल छात्रों के रिटेन टेस्टग्रुप डिस्कशनपर्सनल इंटरव्यू और एडमिशन का आयोजन 16 से 20 जून के बिच होगा






सीयूबेट - 2014 का आयोजन बिहार के शहरों पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और सासाराम के अलावे देश के अन्य शहरों में होगा जिनमे श्रीनगर (जम्मू एवं कश्मीर), जम्मू (जम्मू एवं कश्मीर), शिमला (हिमाचल प्रदेश), चंडीगढ़, देहरादून (उत्तराखंड), दिल्ली, जयपुर (राजस्थान), अलीगढ (उत्तर प्रदेश), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), इलाहबाद (उत्तर प्रदेश), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), भोपाल (मध्य प्रदेश), अहमदाबाद (गुजरात), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल), सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), गुवाहाटी (असम), रांची (झारखण्ड), जमशेदपुर (झारखण्ड), भुबनेश्वर (ओड़िसा), हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), पुणे (महाराष्ट्र), थिरुवनंतपुरम (केरल), चेन्नई (तामिलनाडु) और बेंगालुरू (कर्नाटक) शामिल हैं! गौरतलब हो कि राजधानी पटना स्तिथ सीयूबी  बिहार राज्य का एक मात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय है और इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर के अलावे एम फील और पी एच डी की पढाई होती है
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment