Saturday 8 March 2014

Maualana Asrarul Haque is Congress candidate from Kishanganj! Youth Congress, Dr. Jawaid camp unhappy

1
-->

It's official now Maulana Asrarul Haque Qasmi will again fight the election on Congress ticket from Kishanganj Lok Sabha constituency, and the declaration has put the Dr. Jawaid's supporters under utter shock. The sitting Member of Parliament from Kishanganj succeeded in winning the faith of party high-command especially Rahul Gandhi and got the Lok Sabha ticket. The confirmation from All India Congress Committee (AICC) has put an end to speculations about Maulana Asrarul Haque Qasmi's dwindling political career and candidature on Congress ticket from his Kishanganj constituency. The supporters of Maulana Qasmi are very happy with the decision of AICC and they have praised their leader by referring as Honest, Bujurg, Massihah for common people, etc. etc. The supporters don't shy off from giving full credit of Aligarh Muslim University establishment to Maulana Qasmi.

Maulana Qasmi

The declaration of Maulana Qasmi has brought a big shocker for supporter of sitting Kishanganj MLA Dr. Jawaid. The supporters of Dr. Jawaid including the members of Youth Congress were expecting the name of their favourite leader among the Congress candidates for upcoming Lok Sabha elections. In fact, many of the members of Youth Congress were 100% sure that Dr. Jawaid's name had been included in the list. Now, the name of Dr. Jawaid is not featuring in the list, a section of Congress party especially Youth Congress members can revolt and go against the party high command decision. In fact, many times the Youth Congress members from Kishanganj had alleged that Maulana Qasmi hardly had given any attention to the youth team. However, Dr. Jawaid had given due attention to Youth Congress members from Kishanganj and led them in a proper direction in party activities. 

Along with Maulana Qasmi, AICC has declared 9 other candidate's names from different constituencies of Bihar. Meira Kumar will fight election from her current constituency Sasaram, while Amarnath Tiwari will contest from Purnia. Other names in the list are Rajkumar Rajan (Patna Sahib), Pratima Kumari (Hajipur), Dilip Manjhi (Gopalganj), Ranjita Ranjan (Supaul), Nikhil Kumar (Aurangabad), Akhilesh Prasad Singh (Muzaffarpur) and Dr. Ashok Kumar (Samastipur).
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

1 comment:

  1. किशनगंज लोकसभा से कोंग्रेस ने पूर्व सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी साहेब को टिकट दे दिया है। पूर्व सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी साहेब को टिकट देना तो तय था ! लेकिन कुछ बिंदु जिन पर जनता के बिच चर्चा चल रही है !!!
    (1)क्या किशनगंज कि जनता फिर से पूर्व सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी साहेब को सांसद बनाएगी?
    (2) क्या कॉग्रेस का ये फैसला सही है ?
    (3) क्या पूर्व सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी साहेब ने अपने पूर्व में किये सभी वायदे निभाए ?
    ...इन् सभी सवालो का जवाब किशनगंज कि जनता के पास है पर इसका जवाब किशनगंज के युवा ,गरीब एव बेरोजगार जनता आने वाले चुनओ में अपने मतों से देगी।
    किशनगंज कि जनता में अब पहले जैसे सोच नहीं यहाँ भी बदलाओ आया है खास कर युवाओ में सही और गलत का फैसला करने इन्हे आती है धर्म-जात पर राजनीती करने वाले को करारा जबाब मिलेगा !!
    कुछ इस तरह है पूर्व सांसद से किशनगंज के आम जनताओं का सवाल। .........
    (a) 5 वर्षो तक जनता से नाता तोड़ा रहा पूर्व सांसद का अब चुनाओ का समय नजदीक है तो मेल जोल बढ़ा रहे है क्यूँ ?
    (b)पूर्व सांसद दुवारा किये गये विकास कार्यो में पहली प्राथमिकता तालीम को दिया गया है पर ये कदम पूर्व सांसद ने सेक्युलर होकर नहीं निभाया उन के द्वारा किये गये एजुकेशन सेक्टर में मेहनत सिर्फ मदरसो में हुई जहाँ सिर्फ और सिर्फ मुसलमानो के बच्चे कुरआन कि तालीम हासिल करते है क्या? किशनगंज में एक ही मज़हब के लोग रहते है
    अगर सच में सिर्फ मुसलमानो का विकास करना था तो मदरसो में दान कि गयी राशि क्यूँ दी गयी? क्यूँ नहीं सेकड़ो मदरसो को मदरसा बोर्ड से मान्यता दिलाया? आज भी किशनगंज में सेकड़ो निजी मदरसें है जिन में गरीब मुस्लमान के बच्चे फी देके तालीम हासिल करते है
    (c)सांसद जी के दुवारा चलाये जा रहे मिली स्कूल में एक भी बच्चा गरीब का नहीं है जो भी है आमिर का बच्चा है जो 2000-4000 पर महीना देके पढ़ते है!
    (D) पूर्व सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी साहेब एक तालीमी ट्रस्ट चला रहे है इस ट्रस्ट में तालीम, मस्जिद के नाम पर करोड़ो रूपये विदेश से आते है अगर इन् दान के राशियो को सही से तालीम में खर्च किया जाता तो किशनगंज कि तस्वीर बदल जाती !!
    आप पर जनता ने जो भरोसा किया है, उसे पर आप खड़ा नहीं उतर पाये ! हम सब किशनगंज का चौमुखी विकास करवाना चाहते है|
    हम समावेशी विकास का नजरिया रखते है, जिसमें सभी लोगों, क्षेत्रों और वर्गों को साथ लेकर चले।
    (ये कोई कॉपी पेस्ट नहीं है किशनगंज कि जनता कि आवाज़ है जो मैंने एक सुर्वे करके जनता से सुना और आपसब के बीच रखा )आसिफ इक़बाल ( इसे कॉपी न करे )

    ReplyDelete