Thursday 8 September 2016

आम आदमी के जेब पर सरकार का वार, राजधानी,शताब्दी और दुरंतो का सफर क़रीब 50 फीसदी महँगा

0


दिवाली और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों से पहले दिल्ली एवं देश के अन्य भागों में रह कर रोजगार कर रहे आम आदमी को केंद्र सरकार ने तगड़ा झटका दिया है। एक अहम फैसले के अंतर्गत राजधानी,शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में बुधवार को फ्लैक्सी फेयर स्कीम लागू करने की घोषणा की गई। इसकी वजह से प्रीमियम ट्रेनों का किराया 50 फीसदी तक बढ़ जाएगा। नई व्यवस्था 9 सितंबर से लागू होगी। यानी आपके पास सिर्फ आज का मौका है सस्ता टिकट लेने का। राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में सीटों की मांग बढ़ने के साथ किराये में भी बढ़ोतरी होती रहेगी। पहली 10 फीसदी सीटों पर तो मूल किराया ही लिया जाएगा, लेकिन इसके आगे 10-10 फीसदी के अनुपात में 10 प्रतिशत किराया तब तक बढ़ता जाएगा, जब तक यह 50 फीसदी से ज्यादा न पहुंच जाए। अभी 4 महीने पहले तक रेलवे में टिकट बुक कर सकते हैं ! 




फ्लैक्सी स्कीम का मतलब
इसका मतलब है कि ट्रेन में जैसे-जैसे सीटें कम होंगी, वैसे-वैसे किराया बढ़ेगा। यानी अगर आप पहले टिकट बुक करेंगे तो कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे और बाद में बुक करेंगे तो ज्यादा दाम चुकाना पड़ेगा। विमानन कंपनियां इसी नियम का प्रयोग करती हैं।

9 सितंबर या उसके बाद के सफर के लिए पहले से राजधानी, दुरंतो या शताब्दी में टिकट बुक करा चुके यात्रियों को कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना पड़ेगा।अभी सभी श्रेणी की टिकट पर सुपरफास्ट अधिभार, आरक्षण शुल्क, भोजन शुल्क, सेवा कर और स्वच्छता अधिभार पहले की तरह बने रहेंगे। वहीँ टिकट रद्द करना भी भारी अब पड़ेगा! रेलवे पिछले साल 12 नवंबर से नया रिफंड नियम लागू कर चुका है। इसमें टिकट रद्द कराने का शुल्क दो गुना कर दिया गया है। कन्फर्म टिकट टे्रन छूटने के चार घंटे और आरएसी व वेटिंग टिकट 30 मिनट पहले रद्द नहीं कराने पर पैसा वापस नहीं होता है।
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment