Monday 19 December 2016

पांजीपारा (किशनगंज) में बजरंग दल - टीएमसी कार्यक्रता आपस में भिड़े, बस में लगाई आग

0

आज, 19 दिसम्बर 2016 को किशनगंज जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्तिथ पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा में बजरंग दल और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई! सूत्रों के मुताबिक दोनों गुटों में हुई झड़प के बाद नेशनल हाईवे (राष्ट्रीय राज्यमार्ग) संख्या 31 से गुजर रही एक बस में आग के हवाले कर दिया गया और जमके नारेबाजी की गई!! बस में लगी आग के लिए न तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोई ज़िम्मेवारी ली और न तृणमूल कांग्रेस ने! इसके अलावा कई बसों में पथराव करके नुकसान पहुँचाया गया और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध में नारे लगाए! वहीँ कुछ बसों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में अशोभनीय शब्द कालिख से लिखे गए! 




अंतिम जानकारी मिलने तक मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया और स्तिथि सामान्य हो गई है, लेकिन स्थानीय लोगों में भय का माहौल है! वहीँ बुद्धजीवी वर्ग ने स्थानीय लोगों को अमन और शांति बनाये रखने का आहवान किया है! 
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment