Sunday 5 July 2020

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को दिया विशेष दिशा-निर्देश, जिलेवासियों से की सहयोग की अपील

0
जिले में कोरोना के कुल संक्रमित व्यक्ति की संख्या 200 के पार हो चुकी है। किशनगंज एसपी कुमार आशीष कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जिले के सभी थानाध्यक्ष को दिया है.इस सम्बंध में किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने निर्देश जारी करते हुए टीम गठित कर सार्वजनिक स्थानों एवं प्रतिष्ठानों में मास्क के उपयोग हेतु जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है. जबकि जिन प्रतिष्ठानों में आने-जाने वाले दुकानदार या ग्राहक मास्क पहने नहीं मिलते हैं उन प्रतिष्ठानों को एमएच-11 गाइडलाइन के अनुसार बंद कराने का निर्देश दिया गया है |



सार्वजनिक परिवहन के तहत चल रहे बस,ऑटो रिक्शा आदि में मास्क के उपयोग को सुनिश्चित करने के उद्देश्य लगातार एक सप्ताह तक अभियान चलाकर जांच कराने तथा वैसे वाहन चालकों एवं मालिकों जिनके द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाता है उनके विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा-179 के तहत ₹2000 तक जुर्माना लगाने एवं आवश्यकता अनुसार संबंधित बसों के परिचालन को बंद कराना सुनिश्चित करेंगे. 
जबकि शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति एवं अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्ति के सम्मिलित होने संबंधित नियमों को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है. शादी के संबंध में संबंधित आयोजनकर्ता के द्वारा संबंधित थाना में लिखित प्रतिवेदन दिया जाएगा तथा थाना स्तर से बांड भरवाया जाएगा की अधिकतम 50 व्यक्ति ही उक्त शादी समारोह में भाग लेंगे. सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को को संबंधित सूचना उपलब्ध करवाते हुए उक्त का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने दिया है!

बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद द्वारा बिहार के सभी शिव मंदिर जहां सावन में मेला जलाभिषेक कावड़ यात्रा आदि का आयोजन किया जाता है.उसको पूर्ण रूप से दिनांक 4 अगस्त 2020 तक बंद किए जाने का आदेश दिया गया है.उक्त का प्रचार प्रसार कर अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा कि सावन में मेला जलाभिषेक कावर यात्रा आदि पर रोक है.किशनगंज जिला अंतर्गत वैसे सभी परंपरागत नदियों घाटो जहां से लोग जल लेकर विभिन्न मंदिरों में पूजा करने जाते हैं उन स्थलों पर अधिकारी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी श्रद्धालु जलाभिषेक हेतु जल या काँवर लेकर नहीं  जाएंगे. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सख्ती से शत-प्रतिशत लागू करने का निर्देश दिया है। आमजनों से इन सभी निर्देशों के अनुपालन के लिए पुलिस प्रशासन को सहयोग की अपील की है।
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment