Sunday 19 July 2020

कोरोना पीड़ित के सही इलाज के लिए सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

0
किशनगंज सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद ने कोरोना जाँच के लिए पूर्णिया प्रमंडल में उचित संसाधन मुहैया करवाने के लिए मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार को पत्र लिखा है | पत्र लिखकर कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने,सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था सदर हॉस्पिटल पुर्णिया एवं किशनगंज और माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में उचित व्यवस्था की जाने की मांग की है।

पत्र में सांसद ने लिखा है की मेरे लोकसभा छेत्र  किशनगंज में कोरोना टेस्टिंग काफी कम अनुपात में हो रहा है जिसे बढ़ाने की सख्त ज़रूरत है | किशनगंज एवं पूर्णिया के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना की टेस्टिंग एवं आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था के साथ सही इलाज एवं देखभाल हेतु जिला सदर अस्पताल किशनगंज एवं पूर्णिया और माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज सह लायंस क्लब किशनगंज में भी उचित व्यवस्था कराया जाए | 

उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि मैंने किशनगंज जिला प्रशासन को कोरोना से लड़ने के लिए वेंटीलेटर, N - 95 एवं थर्मल स्कैनर के लिए सांसद निधि से 1 करोड़ की राशि का अनुशंसा किया था, इस राशि का सदुपयोग करते हुए कोरोना से लड़ने के लिए अविलम्ब उचित व्यवस्था करने की आवश्यकता है | 

लक्षण पाए गए मरीज़ों का सैंपल लेने के उपरांत उन मरीज़ों को रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन वार्ड में ही रखने की व्यवस्था किया जाए ताकि संक्रमण फैलने की गति को रोका जा सके और परिवार एवं अन्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके | पॉजिटिव पाए गए मरीज़ों के परिवार के सदस्यों एवं संपर्क में रहे लोगों की भी तुरंत जाँच कराया जाए | 

अतः उपर्युक्त बातों पर ध्यान देते हुए कोरोना टेस्टिंग अनुपात को बढ़ाते हुए किशनगंज में ही उचित इलाज की व्यवस्था कराते हुए मेरे द्वारा दी गई सांसद निधि की राशि का सुदपयोग कराना चाहेंगे | 




Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment