Sunday 19 July 2020

ज़ैनुल आबेदीन ठाकुरगंज से एआईएमआईएम के टिकट के दावेदार

1
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच बिहार विधानसभा की तैयारियाँ शुरू हो गई है | जहाँ विभिन्न ज़िलों में प्रशासन ईवीएम की जाँच एवं अन्य तैयारियों में लगे हुए हैं, वहीँ राजनितिक पार्टियाँ एवं उनके उम्मीदवार भी कमर कस रहे हैं | मौजूदा विधायकों के साथ - साथ भावी प्रत्याशी भी चुनाव लड़ने के तैयारियों में जुट गए हैं | इसी क्रम में किशनगंज ज़िलें के ठाकुरगंज विधानसभा से श्री ज़ैनुल आबेदीन ने ऑल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के चुनाव चिन्ह पर टिकट की दावेदारी ठोकी है | श्री आबेदीन के उम्मीदवारी को सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सअप) आदि के माध्यम से एआईएमआईएम पार्टी का उम्मीदवार बनाने की माँग की गई है | आबिद के नाम से मशहूर श्री ज़ैनुल आबेदीन को एक ईंमानदार और कर्मठ उम्मीदवार बताया गया है एवं कहा जा रहा है कि ठाकुरगंज विधानसभा छेत्र के आमजनों की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं | 

Zainul Abedin, Thakurganj AIMIM Candidate


समर्थकों ने कहा है कि वे पिछले 25 वर्षों से समाजसेवा से जुड़े हैं और वे एआईएमआईएम पार्टी से टिकट के सही हक़दार हैं | उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों की सही देखभाल करने के साथ - साथ आम लोगों की भी खुलकर मदद की है | वहीँ एआईएमआईएम पार्टी ने श्री आबेदीन की उम्मीदवारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है | ग़ौरतलब हो कि एआईएमआईएम पार्टी ने 2020 विधानसभा चुनाव में बिहार के ज़्यादातर ज़िलों में अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान किया है और ज़ल्द ही ठाकुरगंज विधानसभा से भी उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी | पार्टी श्री आबेदीन को टिकट देती है या नहीं ये आने वाले कुछ दिनों में साफ़ हो जाएगा | 

 अगर ठाकुरगंज विधानसभा के मौजूदा समीकरण पर ग़ौर करें तो श्री नौशाद आलम मौजूदा विधायक हैं जो जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी से जुड़े हैं और एक बार मंत्री भी रह चुके हैं | उनके खिलाफ स्वराज फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री शाकिर आलम पहले ही 53 ठाकुरगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं | वहीँ सूत्रों से पता चला है कि भूतपूर्व विधायक श्री गोपाल अग्रवाल भी ठाकुरगंज से ही चुनाव लड़ने का मंसूबा बना रहे हैं | ऐसे में श्री आबेदीन ने एआईएमआईएम पार्टी से टिकट की दावेदारी कर ठाकुरगंज विधानसभा चुनाव की लड़ाई को काफी दिलचस्प बना दिया है | अब तो फैसला जनता - जनार्दन को ही करना है वे दोबारा श्री नौशाद आलम को विधानसभा पहुंचाएगी या फिर विकास के अजेंडे को लेकर चुनाव में उतरे किसी नए चेहरे को मौका देगी | ठाकुरगंज विधानसभा की समस्याएँ किसी से छुपी हुई नहीं है इसलिए ये उम्मीद की जा सकती है कि जनता सोच - समझ कर ही सही उम्मीदवार का वोट देकर चुनाव करेगी | 
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

1 comment:

  1. Jainul Abedin sb is better option for people of Thakurganj.

    ReplyDelete