Saturday 18 July 2020

लॉकडाउन में किशनगंज पुलिस है मुस्तैद, नियम तोड़ने वालों के कट रहे हैं चालान 

0
लॉकडाउन में किशनगंज पुलिस है मुस्तैद, नियम तोड़ने वालों के कट रहे हैं चालान 
सावधान रहें, बहुत ज़रूरत हो तभी बहार निकलने 

बिहार में कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए 16 दिनों के लिए प्रभावी  लॉकडाउन को लेकर किशनगंज ज़िला प्रशासन काफी  मुस्तैद है | ज़िला प्रशासन एवं ज़िला पुलिस की टीम जगह- जगह आम नागरिकों के सतर्क करने के साथ - साथ  नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कारवाई कर रही है | इसी क्रम में हर दिन जगह- जगह ज़िला प्रशासन की टीम नियम तोड़ने वालों ख़ासकर वाहनों में बिना हेलमेट या कागज़ात के इधर - उधर घूमने वाले लोगों का चालान काट रही है  | डीएम डॉ० आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार ज़िला प्रशासन की टीम एवं एसपी श्री कुमार आशीष के आदेशानुसार जाँच दल ने हेलमेट नहीं पहनने वालों, मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना लगाया | इस सूचना को किशनगंज ज़िला प्रशासन एवं ज़िला पुलिस ने ट्विटर और फेसबुक पर साझा किया है | इसलिए  बहुत ज़्यादा  ज़रूरत पड़ने पर ही आप घर से बाहर निकलें |  आप जब भी घर से निकलें कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में भागीदारी निभाएं, मास्क पहन कर निकलें और गाड़ी के कागज़ात साथ रखें | 






अब विश्व में #कोरोना_मामलों की कुल संख्या 14 करोड़ को पार कर गई है. महज 100 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड एक मिलियन यानी कि दस लाख केस आए हैं. अब भी वक़्त है, सावधानी बरतें. आज ३ बजे तक कुल १६५ व्यक्तिओं से ८२५०/- तथा ३९ वाहन से ३०५०० का चालान किया गया. #घर_पर_रहें_कोरोना_से_बचें

Covid19 संक्रमण रोकथाम /लॉक डाऊन के तहत आज 3 बजे दोपहर तक किशनगंज में 31 वाहनों से 28000/- का फाइन तथा 131 व्यक्तियों से 6550/- का फाइन मास्क नही पहनने के कारण काटा गया तथा उन्हें 2मास्क भी दिया गया। साथ ही भविष्य मे दुबारा ऐसी गलती ना हो,इसके लिए जागरूक भी किया गया।
@IPRD_Bihar
किशनगंज जिला अन्तर्गत लॉकडॉउन को प्रभावी बनाने, बाजार तथा बैंकों में सामाजिक दूरी के मानकों के अनुपालन तथा मास्क का उपयोग नहीं करने वालों से जुर्माना वसूलने हेतु डॉ० आदित्य प्रकाश,DM किशनगंज के निदेशानुसार प्रतिनियुक्त गश्ती दल दंडाधिकारियों द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जाता हुआ।
Image

Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment