पानी रोकने के सवाल पर आक्रोशित लोगों से बातचीत करने पहुंचे विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। किसी तरह पब्लिक के गुस्से से विधान पार्षद श्री जायसवाल को सुरक्षित बचाया गया। इस दौरान अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते मेडिकल कॉलेज व आसपास के लोग आमने-सामने हो गए। विधान पार्षद श्री जायसवाल ने वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष के पति त्रिलोक चन्द्र जैन पर साजिश के तहत जान से मारने की नीयत से हमला करवाने की बात कही गई है। हालांकि पूर्व नप अध्यक्ष श्री जैन ने इसे कोरा बकवास बताते हुए कहा है कि घरों में पानी घुसने के बाद आक्रोशित हुए लोगों द्वारा की गई ऐसी घटना दुखद है।
![]() |
Photos of MGM with SP Kishanganj |
इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज के छात्रों व स्थानीय लोगों ने एक दूसरे पर रोड़ेबाजी करते हुए जोरदार हंगामा किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम आदित्य कुमार दास, एसपी मनोज कुमार, एसडीओ कंवल तनुज मौके पर पहुंचे थे। बवाल शांत नहीं होते देख एसपी व एसडीओ द्वारा कड़ी कार्रवाई की उद्घोषणा के बाद हंगामा शांत हुआ। हालांकि इस दौरान मेडिकल कॉलेज के एक कर्मी समेत एक स्थानीय व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। पब्लिक का आरोप था कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा नाला बंद किए जाने के कारण दिलावरगंज, फरिंगगोला बस्ती के घरों में पानी घुस गया है। उधर, रह-रह कर हो रही रोड़ेबाजी के कारण दिन भर पुलिस-प्रशासन परेशान रही।
![]() |
Villagers infront of MGM |
-क्या है पूरा मामला
ताबड़तोड़ बारिश के बाद मेडिकल कॉलेज के आसपास के दिलावरगंज व फरिंगगोला में घरों में पानी घुसने से गुस्साए लोगों ने रविवार को एमजीएम रोड पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया था। इसी दौरान विधान पार्षद श्री जायसवाल लोगों को समझाने मेडिकल कॉलेज स्थित आवास से बाहर आए थे। इसी बीच पब्लिक का गुस्सा विधान पार्षद पर फूट पड़ा। किसी तरह भीड़ के चंगुल से विधान पार्षद श्री जायसवाल बाहर निकल पाए।
-लोगों का क्या कहना है
मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा पानी का बहाव रोकने के कारण बरसात के पानी की निकासी बंद हो गई। इसके बाद घरों में पानी घुस जाने के कारण लोगों का रहना दुश्वार हो गया था।