Monday 30 March 2015

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ

0
-->

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (पूर्व में बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय - सीयूबी के नाम से जाना जाता था) में शैक्षिक सत्र 2015 के लिए शनिवार, 28 मार्च को नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी ! परीक्षा नियंत्रक डॉ० (श्रीमती) सी. एल प्रभावती ने कहा कि विवि ने विभिन्न विषयों में इंटीग्रेटेड स्नातक, स्नातोकत्तर, इंटीग्रेटेड एमफिल- पीएचडी प्रोग्रामों में नामांकन लेने के साथ-साथ इस वर्ष से कला एवं शिल्प में बेचलर ऑफ वोकशन का कोर्स भी लांच करने जा रहा है! उन्होंने कहा की विवि में इच्छुक छात्र स्नातक स्तर के विषय फोर-ईयर इंटीग्रेटेड बी  / बीएससी बीएड और फाइव-ईयर इंटीग्रेटेड बी  / बीएससी एल० एलबी (ऑनर्स), एवं स्नातकोत्तर में 16 विषय - एमएससी इन बायोइन्फरमेटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, एनवायर्नमेंटल साइंस, लाइफ साइंस, मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, एमटेक इन कंप्यूटर साइंस, एमए इन कम्युनिकेशन एंड मीडिया स्टडीज, डेवलपमेंट स्टडीज, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिंदी, साइकोलॉजी, पोलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस और सोशियोलॉजी में आवेदन दे सकते हैंइस वर्ष विवि इंटीग्रेटेड एमफिल- पीएचडी के लिए सात विषयों - बायोइन्फरमेटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, एनवायर्नमेंटल साइंस, लाइफ साइंस, स्टेटिस्टिक्स, पोलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस और साइकोलॉजी में नामांकन लेने जा रहा है! 



जनसम्पर्क अधिकारी (पिआर) मो० मुदस्सीर आलम ने कहा कि विश्वविद्यालय  नामांकन के लिए 30 एवं 31 मई, 2015 को सीयूएसबेट के नाम  से देश भर में 35 केन्द्रों में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा! प्रवेश परीक्षा के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हुए पिआरओ ने कहा कि नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म (ऑनलाइन / ऑफलाइन) 28 मार्च को उपलब्ध होंगे, और इच्छुक छात्र 1  अप्रैल से बैंक चालान अथवा नेफ्ट दूारा परीक्षा फीस जमा कर सकते हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि कर्मश: 27 एवं 30 अप्रैल है! ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम की घोषणा 4 जून की जाएगी, एवं नामांकन की प्रक्रिया 15 से 20 जून, 2015 के बीच पूर्ण कर ली जाएगी! पिआरओ ने कहा की नामांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट www.cub.ac.in पर उपलब्ध है! उन्होंने कहा की  सीयूएसबेट का आयोजन  अहमदाबाद (गुजरात), बंगलुरु (कर्नाटक), भोपाल (मध्यप्रदेश), भुनेश्वर (ओडिशा), चंडीगढ़, चेन्नई (तमिलनाडु), देहरादून (उत्तराखंड), गुवाहाटी (असम), हैदराबाद (तेलंगाना), जयपुर (राजस्थान), नई दिल्ली, पुणे (महाराष्ट्र), रांची (झारखण्ड), शिमला (हिमाचल प्रदेश), तिरुवंतपुरम (केरल), जम्मू और श्रीनगर (जम्मू एवं कश्मीर), पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर, कोलकाता एवं सिलीगुड़ी, उत्तर प्रदेश में अलीगढ, इलाहबाद, गोरखपुर और लखनऊ, एवं बिहार में पटना के अलावा आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, बिहारशरीफ, दरभंगा, गया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर एवं पूर्णिया में होगा!
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment