Tuesday 15 September 2015

एएमयू ओल्ड बॉय एसोसिएशन बिहार दूारा पटना में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

0
-->

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड बॉय एसोसिएशन (एएमयूओबए) बिहार अक्टूबर के महीने में राजधानी पटना में राज्यस्तर पर स्कूली छात्रों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा हैएएमयूओबए बिहार के महासचिव डॉ० अरशद हक़ ने बताया कि  उनकी संस्था अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के 198 वें जयंती के अवसर पर इंटरस्कूल स्तर पर 11 अक्टूबर 2015 को 10 बजे से 11 बजे के बीच एक घंटे का निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करेगी! डॉ० हक़ ने बताया की निबंध लेखन प्रतिगियोगिता का आयोजन राजधानी पटना में साइंस कॉलेज के विपरीत स्तिथ पटना मुस्लिम हाई स्कूल में किया जायेगा जिसमे कक्षा 6 से 10 वीं के छात्र भाग ले सकते हैं! डॉ० हक़ जो स्वयं एएमयू के पूर्वर्ती छात्र रहे हैं और पटना में दंतचिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं, उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा में आयोजित होने वाले निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक "सर सैयद अहमद खान" रखा गया है




एएमयू के पूर्वर्ती छात्र एवं एएमयूओबए बिहार के सदस्य मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने कहा कि निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने में इच्छुक छात्र पटना मुस्लिम हाई स्कूल के प्रिंसिपल के कार्यालय में 30 सितम्बर तक पंजीकरण कर सकते हैं! श्री मुदस्सीर ने कहा कि क्यूंकि प्रतियोगिता में सिमित सीटें हैं इसलिए छात्रों को पहले-आओ-पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण एवं बाद में  प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर दिया जायेगा! उन्होंने अभिभावकों एवं स्कूल के प्रिंसिपलों से यह आशा जताई कि वे छात्रों को समय पर पंजीकरण और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मार्गदर्शन देंगे! पंजीकरण के बात छात्र प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकते हैं लेकिन उन्हें वैध पहचान पत्र लाना आवश्यक होगा! उन्होंने कहा कि निबंध प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अक्टूबर के आखरी सप्ताह में आयोजित होने वाले सर सैयद दिवस समारोह के दौरान पुरुस्कार एवं प्रमाणपत्र दिए जायेंगे!
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment