Tuesday 25 October 2016

किसान बाप का डॉक्टर बेटा और नीम हकीम खतरे जान

0
A quack endangers the life of not only a patient but he/she put the health of entire community at greater risk…Beware of such quacks !
~मुमताज़ नैयर
सॉउथम्प्टन, इंग्लैंड

Disclaimer: This is work of fiction, not related to any event or individual.

एक किसान का बेटा गांव से शहर पढाई करने के लिए आता है, बहुत ही मेहनत और मशक्कत के बाद राजधानी के बड़े मेडिकल कॉलेज में उसको दाखिला मिल जाता है, बचपन से ही उसका ख्वाब होता है उसे एक अच्छा डॉक्टर बनना और साथ ही जो बने मानव सेवा के लिए काम करना है! पांच साल की कड़ी मेहनत और मेडिकल की मोटी मोटी किताबें पढ़ने के बाद वो डॉक्टरी की पढाई पूरा करता है...फिर आगे की पढाई करता है, फिर सुपर स्पेशलिस्ट बनता है...ऐसे में 10 साल उसकी मेडिकल की पढाई में गुजर जाता है..मेडिकल की पढाई पूरा होने के बाद फिर जॉब की तलाश में लग जाता है...शहर के बड़े हॉस्पिटल में उसे नौकरी मिलती है...अपने आप को एक अच्छा डॉक्टर स्थापित करने में और 10 साल निकल जाते हैं...फिर वो कुछ अपने लिए और अपने परिवार वालों के लिए करता है...इसी बीच उसको अपने इलाके का ख्याल आता है..इलाके के ऐसे लोगों को चेहरा उसके सामने होता है, जो मजबूरी में अपना इलाज शहर के किसी बड़े हॉस्पिटल में नहीं कर सकता है...


वो चाहता बहुत कुछ है करना अपनों के लिए और अपने इलाके के लिए, पर उसके पास इतना संसाधन नहीं कि वो मेडिकल कॉलेज या बड़ा अस्पताल खोल सके, या फिर पूरी ज़िन्दगी इसी इंतेज़ार में लगा दे...वो अपने शहर के व्यस्त दिनचर्या और व्यस्त ज़िन्दगी से थोड़ा वक़्त निकाल कर कुछ अपने इलाके के लोगों के लिए करना चाहता है...और मेडिकल कैंप का ख्याल उसके दिमाग में आता है...
वो अपने साथी डॉक्टरों के मदद से इलाके में हेल्थ कैंप लगाना शुरू करता है...शुरू शुरू में यह हेल्थ कैंप निर्विरोध चलता है, पर जैसे जैसे वह हर छह माह में हेल्थ कैंप लगता है और बड़े पैमाने में लगता है उसका विरोध वहां के नीम हकीम (quack doctors) शुरू कर देता है...नीम हकीमों को लगता है अगर यह योग्य डॉक्टर इसी तरह हेल्थ कैंप लगाते रहा तो उनका धंधा मंदा पड़ जायेगा...
सारे नीम हकीम मिलकर कहता है तुम बड़े शहर से आकर यहाँ हेल्थ कैंप नहीं लगा सकते..यहाँ के हम राजा है...हम ज़मीन से जुड़े हैं और तुम आसमान से टपके हो...तुम्हारा यह फ्री हेल्थ चेक उप एक बकवास है, हम यहाँ के लोगों को सर दर्द के लिए भी एंटीबायोटिक्स देते हैं...इतना ही नहीं हम बुनियादी हेल्थ पे भी काम कर रहे हैं...दिन रात मेहनत कर रहे हैं...हम तुम्हारा यह हेल्थ कैंप चलने नहीं देंगे चाहे उसके लिए हमें नंगा होकर भी क्यों न विरोध करना परे...अब आप इसी बात से अंदाज़ा लगा सकते हैं की यह नीम हकीम समाज के लिए कितना घातक हो सकते हैं....बस जाते जाते इतना कहना चाहूंगा...
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment