Friday 8 February 2019

AMU Bridge Course - मदरसा पास विद्यार्थियों को एएमयू का ब्रिज कोर्स देता है उच्चशिक्षा का बेहतरीन मौका

1
मदरसा पास विद्यार्थियों को एएमयू का ब्रिज कोर्स देता है उच्चशिक्षा का बेहतरीन मौका 

मदरसा बोर्ड से 10 + 2 के समकक्ष डिग्री धारी विद्यार्थी (तालिबे इल्म ) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) (Aligarh Muslim University) से सामान्य विषयों में ग्रेजुएशन कर सकते हैं ! विवि द्वारा आगामी अकादमिक सत्र (2019 - 20) के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार ऐसे विद्यार्थी एक वर्ष का ब्रिज कोर्स करके स्नातक स्तर (graduation level) के कोर्सेज में पढ़ाई कर सकते हैं ! एएमयू में ब्रिज कोर्स सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ़ एजुकेशनल एंड कल्चरल एडवांसमेंट ऑफ़ मुस्लिम्स ऑफ इंडिया (CPECAMI) के अंतर्गत ऑफर किया जाता है ! यह कोर्स 1 वर्ष का होता है और 100 अभियर्थियों (विद्यार्थियों) को दाखिला दिया जाता है ! ब्रिज कोर्स के प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का क्वालिफिकेशन देश के स्वीकृत मदरसा बोर्ड से शाहदा आलिमिया / फ़ाज़िला / फ़ाज़िल होना चाहिए ! डिपार्टमेंटल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 31 दिसंबर तक 23 वर्ष होना चाहिए ! ब्रिज कोर्स में दाखिले के लिए 200 अंक की लिखित परीक्षा होगी ! लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक और मेरिट के अनुसार  50 अंक का पर्स्नल इंटरव्यू होगा ! 

ब्रिज कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा 14 जून 2019 को 2 घंटे (3 बजे से 5 बजे) की होगी ! 200 अंक का प्रश्न पत्र होगा जिसमें ऑब्जेक्टिव एंड सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे ! प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी के 100 अंक के सवाल पूछे जाएंगे और 100 अंक का इस्लामिक स्टडीज के सवाल होंगे !

ब्रिज कोर्स डिग्री की विशेषताएँ : -

- कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी जिसका नाम  " Bridge-Course Senior Secondary School Certificate in Arts & Social Sciences’ (+2 Madarsa Stream)

- ब्रिज कोर्स को निर्धारित अंकों से पास करने वाले छात्र बीए (आर्ट्स / सोशल साइंसेज) के सभी कोर्सेज के साथ - साथ बीए एलएलबी (BA (Arts / Social Science), B.A. L.L.B) के लिए योग्य हो जायेंगे !

गौरतलब हो कि भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार  एएमयू में ब्रिज कोर्स की शुरुवात 2013 - 14 अकादमिक सत्र में पूर्व कुलपति जमीरुद्दीन शाह ने किया था ! एएमयू के साथ - साथ ब्रिज कोर्स जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) और मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (Maulana Azad National Urdu University (MANUU), Hyderabad) में पढ़ाया जाता है ! 


Bridge Course,Bridge Course AMU Forms, Fill form of AMU Bridge Course, JMI, MANUU, Admission in Bridge Course for Madarsa students

Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

1 comment: